‘आप’ विधायक को पुलिस ने किया हिस्ट्रीशीटर घोषित



नई दिल्ली: आपको मालूम हो कि अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली में चल रहे अभियान का विरोध कर रहे आप विधायक अमानुत्तलाखान को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया है। गौरतलब है कि अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के अपराध का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ अब तक 18 मामले दर्ज किये जा चुके हैं। आपको बता दें कि उन्हें 30 मार्च को ही हिस्ट्रीशीटर और खराब चरित्र घोषित किया जा चुका है। 

जैसा कि मालूम हो कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में इन दिनों नगर निगमों का अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार जारी है। कल दक्षिण.पूर्वी दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में हुए हिंसक प्रदर्शन और पत्थराव के दौरान स्थानीय लोगों ने बुलडोजर को रोकने की कोशिश की और सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया था।

इस दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान ने मदनपुर खादर के कंचन कुंज में अपने समर्थकों और स्थानीय लोगों के साथ नगर निगम के इस अभियान का विरोध किया था। इसके बाद आप विधायक को दंगे और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा पहुंचाने के आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था, जहां से बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। डीसीपी ईशा पांडेय ने बताया था कि, भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। 

टिप्पणियाँ