विहिप की धर्मनगरी में बैठक 11 और 12 जून को



 हरिद्वार : 11 ,12 जून को निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक होगी। इस बैठक में देश के शीर्ष 300 से ज्यादा संत और महात्मा शामिल होंगे। इस बैठक कोें ज्ञानवापी, कुतुब मीनार और ताजमहल पर उठे विवाद के बीच महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

  विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मार्गदर्शक मंडल बैठक के लिए  शीर्ष संतों से संपर्क कर रहे हैं जिसमें वह बैठक के मुद्दों और देश में चल रहे हालातों को लेकर संतों से फीड बैक ले रहे हैं। कुटुंब प्रबोधन, घर वापसी जैसे प्रस्तावित विषयों पर विचार मंथन होगा। जनसंख्या नियंत्रण, समान नागरिक संहिता पर भी विचार किया जा सकता है।

टिप्पणियाँ