24 जून को पर्दे पर दिखेगी 'जुग जुग जियो'

 


करण जौहर की फिल्म जुग-जुग जियो पर चल रहे कॉपीराइट के मामले में गुरुवार को अदालत में सुनवाई हुई। रांची कामर्शियल कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। अब 24 जून को करण जौहर की फिल्म रिलीज हो सकेगी। याचिकाकर्ता और लेखक विशाल सिंह ने फिल्म की कहानी को लेकर चोरी का आरोप लगाया था और कोर्ट में केस दायर किया गया था। उन्होंने अदालत से फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की भी गुहार लगायी थी।

टिप्पणियाँ