उत्तराखंड में भी धार्मिक स्थलों से हटाए 258 लाउडस्पीकर
देहरादून : ध्वनि प्रदूषण को लेकर उच्च न्यायालय के सख्त आदेश के बाद उत्तराखंड पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए राज्य भर में 258 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा दिए हैं। उच्चनयायालय के आदेश के बाद राज्य के सभी 13 जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक जून से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
डीजीपी ने बताया कि अभियान के तहत यह देखा जा रहा है कि लाउडस्पीकरों से तय मानकों से ज्यादा ध्वनि प्रदूषण ना हो। इसके अलावा बिना अनुमति के चल रहे सभी लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं। चाहे वह किसी भी धार्मिक स्थल पर लगे हों।
देहरादून में धर्मस्थलों में लगे लाउडस्पीकरों की आवाज नियंत्रित कराने एवं परमीशन लेने के लिए 196 धर्मस्थलों को नोटिस जारी किए गए हैं। धार्मिक स्थलों को दिए गए नोटिस में लाउडस्पीकर का उपयोग मानकों के तहत करने को कहा गया है। साथ ही जिसने अनुमति नहीं ली है उन्हें अनुमति लेने को कहा गया है।
टिप्पणियाँ