ऐतिहासिक जीत: धामी की आंधी में उड़े सभी दलों की जमानत जब्त
चम्पावत : खटीमा से हार का कसैला स्वाद चख चुके धामी ने आखिरकार चम्पावत में जीत का मीठा स्वाद चख ही लिया,इतना ही नहीं वल्कि 50 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिलकर उन्होंने सभी दलों के उम्मीदवारों की जमानत जब्त भी हो गई। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री घोषित होने के बाद अब तक हुए पांच उपचुनावों में जनता ने सीएम धामी को भारी बहुमत से जिताया है।
इस बार के चुनाव ने सारे रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है। बंपर वोटों से चुनाव जीते धामी के सामने सबकी जमानत जब्त हो गई है। सीएम धामी ने 55025 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। चुनाव में ईवीएम से 62898 मत और पोस्टल बैलेट से 1303 वोट पड़े थे।
टिप्पणियाँ