मौसम अलर्टः कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान
देहरादून : उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। 35 से 40 बीच तपतें तापमान से अब लोगों को राहत मिलने की खबर है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 15 से 17 जून तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि चारधाम यात्रा रूट सहित पर्वतीय जिलों में बारिश होगी, इस दौरान कहीं.कहीं तेज बौछारें पड़ने की भी संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी, मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, वहीं 16 और 17 जून को अधिकांश स्थानों में अच्छी बारिश के आसार हैं।
नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है। 18 जून को भी राज्य में बारिश रहेगी मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना वाले जिलों में हल्का भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कें बंद होने, नदी-नालों में पानी बढ़ने को लेकर सतर्क रहने की भी सलाह दी है। आपको जैसा कि मालूम है कि मौसम विभाग ने चार धामों को लेकर भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बीते मंगलवार को कई पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश हुई भी है, हालांकि प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर भीषण गर्मी रही।
मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से 6 डिग्री अधिक रहा उधर देहरादून में बुधवार को बादल छाए रहेंगे कुछ इलाकों में शाम से झमाझम बारिश होने के आसार बन रहे हैं मौसम विभाग निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि शाम से ही प्रदेश में कुछ एक्टिविटी देखने को मिल जाएगी आज की एक्टिविटी थोड़ी हल्की होगी। गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी और साथ ही कुमाऊं के जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
टिप्पणियाँ