गंगा घाट पर उमड़ा आस्था का सैलाब,ड्रोन से हो रही निगरानी



हरिद्वार: गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर्व स्नान पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावनाएं को देखेते हुए पुलिस.प्रशासन ने तैयारियां चाक चौबंद की। आपको बता दें कि गंगा दशहरा पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाटों की तरफ उमड़ पड़ी। हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड सहित अलग-अलग घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पवित्र स्नान किया। स्नान दान के उपरांत सभी देवी देवताओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया। 

 आपको बता दें हरकी पैड़ी क्षेत्र में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए कल बुधवार शाम से बैरिकेडिंग कर दी गई थी। वहीं घाटों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। कल डीएम और एसएसपी ने स्नान पर्व पर ड्यूटी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी दी।

 गौरतलब है कि कोरोना काल के दो साल बाद गंगा दशहरा पर्व पर गंगा में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वैसे भी प्रदेश में चारधाम यात्रा चल रही है इस वजह से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।  जिलाधिकारी और आईजी  बुधवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज सभागार में दो दिनों के स्नान पर्व ड्यूटी के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ कर उनकी ड्यूटी समझाई। डीएम ने कहा कि नौ जून को गंगा दशहरा और 11 जून को निर्जला एकादशी है। दोनों हिंदू आस्था के बड़े पर्व हैं। कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने पर समस्त व्यवस्थाओं को चुनौती के रूप पूर्ण करना होगा। आईजी डॉण् योगेंद्र रावत ने अधीक्षक नगर को मेले का प्रभारी अधिकारी नामित किया।

टिप्पणियाँ

Popular Post