योगी कैबिनेट देखने पहुंची फिल्‍म ‘पृथ्‍वीराज’



लखनऊ : कल से देश भर के निेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म पृथ्वीराज की आज ज्ञपेशल स्क्रीनिंग लखनऊ के लोकभवन में हुई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और मानुषी छिल्‍लर  द्वारा  अभिनीत फिल्म ‘पृथ्‍वीराज’ कल सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन इसके पहले आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और उनके मंत्रियों के लिए लखनऊ के लोकभवन में फिल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग कराई जा रही है। 

उम्‍मीद जताई जा रही है कि योगी सरकार इस फिल्‍म को टैक्‍स फ्री कर सकती हैै। वहीं डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य, योगी सरकार के कई मंत्री, विधायक और अधिकारी फिल्‍म देख रहे हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को भी यह फिल्‍म देखनी थी लेकिन उनके कानपुर दौरे पर होने की वजह से  फिलहाल वे लोकभवन नहीं पहुंच सके हैं। 

आपको बता दें इसके पहले कल बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मोदी सरकार के अन्‍य मंत्रियों ने ‘पृथ्‍वीराज’ फिल्‍म देखी थी, उन्‍होंने अक्षय कुमार और मानुषी छिल्‍लर के अभिनय को खूब सराहा। 

टिप्पणियाँ