उत्तराखंड: पांच नए रोप वे प्रोजेक्ट को हरी झंडी
देहरादून:पर्यटन को बढ़वा देने के लिए प्रदेश में पांच नये रापवे प्रोजेक्टों को मंजूरी दे दी गई। आज उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद बोर्ड की बैठक में देवभूमि में पांच नये रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है। इनमें पंचकोटी से बौराड़ी, बलाटी बैंड से खलिया टॉप, ऋषिकेश से नीलकंठ, औली से गौरसों और रानीबाग से हनुमान मंदिरशामिल हैं।
सोमवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इसके साथ ही साल भर की पर्यटन गतिविधियों पर भी मुहर लगाई गई। बोर्ड ने पीपीपी मोड वाले प्रोजेक्ट से कोविड समय का शुल्क न लेने और बोर्ड में 94 नए पद की मंजूरी भी दी गई है। इसके साथ ही उपनल वाले पदों पर सीधी भर्ती निरस्त कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
टिप्पणियाँ