ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर में पांच की मौत



उत्तराखण्ड से दुःखद खबर आ रही है जहां एक कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई जिसमें 5 लोंगों की दुःखद मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार से बिलग्राम शरीफ ज्यारत करने जा रहे एक ही परिवार के पांच लोगों का बरेली में ट्रक की  टक्कर मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।  मिली जानकारी के मुताबिक इज्जतनगर के बिलवा पुल पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है । 

हादसा तब हुआ जब कार का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर कार सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी हादसे के शिकार लोग दरगाह पर हाजिरी देने के लिए जा रहे थे।मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी कार में जा रहे उनके पांच अन्य दोस्तों ने परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी। मरने वालों में रामनगर निवासी फरीद, शगीर, इमरान, मुजम्मिल, ताहिर हैं,शव लेने के लिए परिजन रवाना हो गए हैं।


टिप्पणियाँ