गंग नहर में पांच युवक डूबे, एक की मौत एक लापता, तीन को सुरक्षित निकाला
रुड़की: जिस्म जला देने वाली गर्मी से कुछ पल की राहत पाने के लिए लोग नदी,नहरों,तालाबों की तरफ रूख करते हैं, लेकिन पानी की गहराई,प्रवाह,और तैरने के गुण न होने से हादसे भी हो जाते हैं । ऐसा ही हदसा रूड़की में पड़ने वाले सोलानी पार्क के पास गंग नहर में हुआ जहां पानी में नहाते समय पांच युवक डूब गए, जिसमें से तीन को बचा लिया गया है और एक का शव बरामद हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रुपेश निवासी छपुर, सागर निवासी सिकंदरपुर, अजय निवासी चोली,राहुल और बादल निवासी खूबनपुर आज रुड़की गंग नहर में नहाने के लिए सोलानी पार्क आए थे।दोपहर के समय सभी युवक गंग नहर में नहा रहे थे कि इसी दौरान अचानक सभी युवक डूबने लगे यह देख कुछ ही दूरी पर स्थित जल पुलिस के गोताखोर ने बचाने के लिए छलांग लगा दी।
फौरन जल पुलिस के गोताखोरों ने चार युवकों को बाहर निकाल लिया जिसमें रूपेश को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अजय, राहुल, बादल को अस्पताल में उपचार दिलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सागर का पता नहीं चल पाया है जल पुलिस के गोताखोर सागर की तलाश कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ