बाबा विश्वनाथ के राष्ट्रपति ने किये सपरिवार दर्शन.पूजन



बाराणसी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सपरिवार विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किये ।आपको बता दें कि  विश्व पर्यावरण दिवस पर धाम परिसर में उन्होंने बेल का पौधा लगाकर पौधरोपण के लिए प्रेरित किया।राष्ट्रपति काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता देख अभिभूत हुए और भ्रमण के दौरान उसे निहाराने के साथ जानकारी भी ली। व्यूईंग गैलरी में कॉरिडोर निर्माण यात्रा की प्रदर्शनी भी उन्होंने देखी वहीं से मां गंगा को प्रणाम किया।

राष्ट्रपति के साथ पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति कोविंद भी थीं। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। राष्ट्रपति हवाई अड्डे से हेलीकाप्टर द्वारा बनारस रेल कारखाना के हेलीपैड पर उतरे वहां से बरेका अतिथि गृह में विश्राम करने चले गए। शाम 5.12 बजे बरेका से सड़क मार्ग होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे रास्ते में खड़े लोगों ने हर-हर महादेव के उद्घोष से राष्ट्रपति का अभिनंदन किया। राष्ट्रपति शाम 5.30 बजे गोदौलिया गेट से होते हुए विश्वनाथ धाम पहुंचे वहां श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो0 नागेंद्र पांडेय की अगुवाई में सदस्यों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। राज्यपाल ने राष्ट्रपति को अंग वस्त्र ओढ़ाया, साथ में स्मृति चिह्न के रूप में एक शंख भेंट किया। 

टिप्पणियाँ