एंकर और शायर नगमा बरेलवी उर्फ लकी सक्सेना ने की आत्महत्या
बरेली: बरेली जिले के प्रेमनगर की रहने वाली मशहूर एंकर और शायर नगमा बरेलवी के नाम से शायरी करने वाली लकी सक्सेना की मौत हो गई। नगमा का शव कमरे के अंदर लटका मिला। मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। प्रेमनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर में बांके की छावनी की रहने वाली लकी सक्सेना (47) अपने परिवार के साथ रहती थी।
एक साल पहले उन्होंने राजा खान उर्फ फुरकान के साथ शादी की थी फुरकान उनके साथ ही रहता था रात को लकी सक्सेना अपने कमरे में सो रही थी। सुबह करीब 11 बजे तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला जिस पर उनके परिवार वालों ने दस्तक दी लेकिन कुछ आवाज नहीं आई। इसके बाद सुभाषनगर बीडीए कॉलोनी में रहने वाली उनकी बहन गजल सक्सेना को इसकी जानकारी दी गई। जिस पर गजल सक्सेना बांके की छावनी पहुंची प्रेमनगर थाना पुलिस को बुलाया गया दरवाजा तोड़कर देखा तो लकी सक्सेना का शव चुन्नी के सहारे लिंटर में पंखे के होल्डर से लटक रहा था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
टिप्पणियाँ