साउथ की हिट फिल्म की खराब रीमेक है ‘निकम्मा’, फीकी रहीं शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दासानी की फिल्म निकम्मा रिलीज हो गई है। यह साउथ की फिल्म की हिंदी रीमेक है। हालांकि मेकर्स वह भी ठीक से बना नहीं पाए हैं। इसे देखने के लिए आपमे काफी धैर्य होना चाहिए।
कलाकार: शिल्पा शेट्टी, अभिमन्यु दासानी, समीर सोनी, शर्ली सेठिया
निर्देशक: सब्बीर खान
साउथ फिल्मों का दौर चल रहा है। हाल के समय में बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं जो साउथ फिल्मों की रीमेक हैं। अब जरूरी नहीं कि वहां जो फिल्में हिट हुईं वो बॉलीवुड में जब बने तो दर्शकों को उतनी ही एंटरटेनिंग लगे। इस शुक्रवार को फिल्म ‘निकम्मा’ रिलीज हुई। 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी मुख्य रोल में हैं। उनके साथ अभिमन्यु दासानी हैं। इस फिल्म से सिंगर शर्ली सेठिया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। सब्बीर खान निर्देशित यह फिल्म 2017 में आई तेलुगू फिल्म ‘मिडिल क्लास अब्बाई‘ का रीमेक है। फिल्म में साउथ स्टार नानी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
‘निकम्मा‘ की कहानी की शुरुआत आदि (अभिमन्यु दासानी) से होती है जो एक डॉक्टर से मरीज को बचाने के लिए कहता है, ‘जब तक इसकी सांसें चलेंगी, मेरी जिंदगी चलेगी।‘ फिल्म देखते वक्त आपको लगता है कि वह किसी प्रियजन को खोने वाला है लेकिन इसी बीच न खत्म होने वाला फ्लैशबैक आता है जो बताता है कि असल में क्या हुआ था। देखा जाए तो फिल्म सीन नंबर 2 से शुरू हो सकती थी। अभिमन्यु और उनके भाई रमन (समीर सोनी) के बीच का सीन दिखाया जाता है जिसमें नाटकीयता की भरमार है। फिर एंट्री होती है अवनी सिंह (शिल्पा शेट्टी) की जो समीर सोनी की पत्नी और आदि की भाभी हैं।
कहां रह गई कमियां
कैसी है एक्टिंग
अभिमन्यु दासानी ने इससे पहले अपनी फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता‘ से सभी को प्रभावित किया था लेकिन ‘निकम्मा‘ में वह हर जगह ओवरएक्टिंग करते दिखे। एकाध एक्शन सीन जरूर अच्छे बन पड़े हैं। अब बॉलीवुड फिल्म है तो इसमें लव स्टोरी होगी तो शिर्ले को लिया गया है। फिल्म को देखने की एकमात्र वजह शिल्पा शेट्टी हो सकती थीं लेकिन उन्होंने निराश किया है। मेकर्स इसे सिनेमाहॉल की बजाय इसे ओटीटी पर रिलीज करते तो शायद ज्यादा दर्शक मिल सकते थे। शुरुआती रुझान के मुताबिक, ‘निकम्मा‘ के शोज खाली गए हैं।
टिप्पणियाँ