नौकरी से निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों का बेमियादी अनशन शुरू
देहरादून: नौकरी से हटाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों ने एकता विहार स्थित धरना स्थल पर बेमियादी अनशन शुरू कर दिया है। अनशन स्थल पर शुभम अरोड़ा व राम अनशन पर बैठे कल शाम आउटसोर्स कर्मचारियों ने कैंडल मार्च भी निकाला था। आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री डा0 धन सिंह रावत की घोषणा के बाद भी स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर बहाली नहीं किए जाने से आउटसोर्स कर्मचारियों में नाराजगी है।
कर्मचारी पिछले दो माह से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं, कर्मचारी इससे पहले कई बार सीएम आवास व सचिवालय भी कूच कर चुके हैं। आपको मालूम हो कि कोरोनाकाल में दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय व अन्य अस्पतालों में उपनल, पीआरडी व अन्य माध्यमों से 2200 कर्मचारी आउटसोर्स पर रखे गए थे। दून अस्पताल में सबसे अधिक छह सौ कर्मचारी इस दौरान आउटसोर्स पर रखे गए थे। बीती 31 मार्च को अनुबंध खत्म होने के बाद इन कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया था, जिसके बाद से वह आंदोलनरत हैं। स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा के क्रम में विगत दिनों इन कर्मचारियों की बहाली की प्रक्रिया एक निजी आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से शुरू गई थी। लेकिन एजेंसी ने सिक्योरिटी राशि वसूलनी शुरू कर दी जिस पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एजेंसी को नोटिस जारी किया था।
टिप्पणियाँ