गाजीपुर: माफ‍िया त्रिभुवन सिंह कड़ी सुरक्षा के बीच न्‍यायालय में पेश



गाजीपुर : आज मुख्तार अंसारी के करीबीः माफिया त्रिभुवन सिंह कड़ी सुरक्षा के बीच न्‍यायालय में पेश किया गया। जब कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिसकर्मी त्रिभुवन सिंह को लेकर गाजीपुर न्यायालय में पेश कराने पहुंचे तो अदालत परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई थी  इस दौरान भारी सुरक्षा के बीच परिसर में आए लोगों पर कड़ी निगरानी रखी गई।

 वहीं परिसर में सुबह से ही पेशी को लेकर खूब गहमागहमी का माहौल बना रहा। आपको बता दें कि उसरी चट्टी कांड के आरोपित त्रिभुवन सिंह भारी सुरक्षा.व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश हुए इस दौरान तकनीकी कारणों की वजह से मामले में गवाह चालक रमेश कुमार की गवाही नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने  26 जून की तारीख मुकर्रर की है। 


टिप्पणियाँ