तुलाज इंस्टीट्यूट के छात्रों,शिक्षकों ने किया मंत्री सतपाल महाराज के साथ योग



देहरादून : 8 वें अन्तर्रराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रदेश के केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के साथ  तुलाज इंस्टीट्यूट, एनसीसी कैडेटों, स्वयंसेवकों,शिक्षकों और कर्मचारियों ने  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, तुलाज इंस्टिट्यूट के उपाध्यक्ष रौनक जैन, उपाध्यक्ष प्रौद्योगिकी डॉ0 राघव गर्ग और निदेशक डॉ0 संदीप विजय ने दीप प्रज्वलित करने के साथ किया। 

मंत्री सतपाल महाराज ने इंसान के दैनिक जीवन में योग महत्व और योग को करने के फायदे बताये। मेडिटेशन ट्रेनर्स बीएल सेमवाल और आरएस चौहान ने माइंडफुल मेडिटेशन सेशन का आयोजन किया। योग प्रशिक्षक सुप्रीत अरोड़ा, शेखर बिष्ट और अनीता शर्मा ने अभ्यास सत्र के दौरान सभी प्रतिभागियों को योग प्रशिक्षण दिया। आयोजन स्टूडेंट अफेयर्स के संकाय समन्वयक डॉ0 सचिन कुमार और इमैनुएल गेब्रियल ने किया साथ ही सुकमाना फाउंडेशन और ट्रस्ट का इस आयोजन में अमूल्य सहयोग रहा।


टिप्पणियाँ