नहीं थम रही घाटी में टारगेट किलिंग की वारदातें
कुलगाम : कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। अभी कुछ दिन पहले हिन्दू शिक्षिका की गोली मारकर हत्या फिर उसके बाद बैंक मैनेजर को बैंक में घुसकर गोली मारने की बारदात से घाटी के हिन्दू सहमे हुए हैं। आपको बता दें कि घाटी में लगातार हिंदुओं को ही निशाना बनाया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुलगाम जिले में आज एक बार फिर आतंकियों ने दूसरे राज्य से ताल्लुक रखने वाले एक बैंककर्मी पर खूनी हमला कर दिया गोली लगने से बैंक मैनेजर घायल हो गये जिन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इससे पहले मंगलवार को ही आतंकियों ने कुलगाम में हिंदू महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या की थी।
बैंक मैनेजर की पहचान राजस्थान के विजय कुमार के रूप में हुई है जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान बैंक मैनेजर की मौत हो गई। हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ