उड़ान के लिए टीम तैयार करने में जुटी जेट एयरवेज एयरलाइन.शेयर की बढ़ी खरीदारी
तीन साल बाद एक बार फिर विमानन कंपनी जेट एयरवेज, उड़ान को तैयार है। इसके लिए जेट एयरवेज ने नियुक्तियां शुरू कर दी है। इसके साथ ही अपने केबिन क्रू के पूर्व सदस्यों को एयरलाइन में लौटने को कहा। फिलहाल एयरलाइन ने केवल महिला क्रू सदस्यों को ही वापस बुलाया है। आपको बता दें कि कर्ज की वजह से जेट एयरवेज ने साल 2019 में उड़ान सेवाएं रोक दी थी। इसके बाद कंपनी दिवालिया प्रक्रिया से गुजरी और अब जालान-कलरॉक कंसोर्टियम जेट एयरवेज का प्रमोटर है।
आपको बता दें कि विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 20 मई को एयरलाइन को कॉमर्शियल उड़ान बहाल करने की इजाजत दी थी। एयरलाइन की कॉमर्शियल उड़ान जुलाई-सितंबर तिमाही में शुरू हो सकती है।
शेयर का भाव: जेट एयरवेज के शेयर का भाव 98 रुपये के स्तर पर है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर की कीमत 1.14 फीसदी बढ़ गई है। कंपनी का मार्केट कैपिटल 1,107 करोड़ रुपये के स्तर पर है। 26 मई को शेयर की कीमत 137.60 रुपये के स्तर पर थी, जो 52 सप्ताह का हाई लेवल है।
टिप्पणियाँ