उत्तरकाशी: गहरी खाई में गिरा वाहन, एक की मौत, तीन घायल



उत्तरकाशी: बड़कोट क्षेत्र से एक दुःखद खबर आ रही है यहां स्यालव-कुर्सील मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए हैं। दो घायलों को हायर सेंटर देहरादून रैफर किया गया है। वहीं वाहन चालक फरार बताया जा रहा है। आज सुबह स्यालव-कुर्सील मोटर मार्ग पर नगाण गांव के समीप एक मैक्स वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया।

वाहन स्यालव गांव से स्थानीय सवारियों को लेकर बड़कोट की ओर आ रहा था। जो कि अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा वाहन में चालक सहित पांच लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना पर बड़कोट पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में जयवीर लाल (50) की मौके पर ही मौत हो गई  जबकि प्रह्लाद सिंह, सुनील व विनोद सिंह घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए सीएचसी बड़कोट  लाया गया।  सीएचसी बड़कोट में प्राथमिक उपचार के बाद घायल विनोद पंवार व सुनील चौहान को हायर सेंटर देहरादून रैफर किया गया। वाहन चालक फरार बताया जा रहा है। वहीं पुलिस का मानना है कि दुर्घटना ओवर स्पीड की वजह से हुई  हैफरार वाहन चालक को पुलिस तलाश कर रही  है।

टिप्पणियाँ