इंटरार्क कंपनी के कर्मचारियों ने किया बाल सत्याग्रह
नैनीताल : इंटरार्क मजदूर संगठन की अगुवाई में नैनीताल पहुंचे कर्मचारियों के बच्चों ने बाल सत्याग्रह किया। आपको बता दें कि पिछले तीन महीने से पंतनगर और किच्छा में इंटरार्क कंपनी में तालाबंदी चल रही है जिसे खोलने को लेकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के अन्दर नाराजगी की चिंगारी फूटने लगी है।
इस दौरान कर्मचारियों ने कंपनी की तालाबंदी को गैरकानूनी बताते हुए बच्चों, महिलाओं और कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद करीब डेढ़ सौ लोग हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए आयुक्त कार्यालय पहुँचे। जहाँ लोगों ने कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौप कंपनी की तालाबंदी खुलवाने की मांग की।
बुधवार को इंटरार्क मजदूर संगठन के बैनर तले पंतनगर और किच्छा से करीब डेढ़ सौ पुरुष, महिलाओं और बच्चों का दल नैनीताल पहुँचा। जहां तल्लीताल डांठ में बाल सत्याग्रह किया गया इस दौरान बच्चों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
टिप्पणियाँ