पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। अपने अभिनय के बल पर उन्होंने दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई है। वहीं, इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'शेरदिलः द पीलीभीत सागा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म से पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला त्रिपाठी भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू के दौरान दी है।
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा कि मेरी पत्नी मृदुला 'शेरदिल' से डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में वह बंगाली महिला के किरदार में दिखाई देंगी। निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी ने उन्हें रोल करने के लिए कहा था। उन दोनों का बंगाली कनेक्शन है, इसलिए उन्होंने मृदुला को एक सीन में काम करने का मौके देने का वादा किया था। मृदुला ने भी एक बार में ही हां कर दी क्योंकि उन्हें खूबसूरत बंगाली साड़ी पहनने का मौका मिल रहा था। हालांकि इस रोल के लिए उन्हें कोई फीस नहीं मिल रही है।
Sources:AmarUjala
टिप्पणियाँ