पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला ‘शेरदिल’ से करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा कि मेरी पत्नी मृदुला 'शेरदिल' से डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में वह बंगाली महिला के किरदार में दिखाई देंगी। निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी ने उन्हें रोल करने के लिए कहा था। उन दोनों का बंगाली कनेक्शन है, इसलिए उन्होंने मृदुला को एक सीन में काम करने का मौके देने का वादा किया था। मृदुला ने भी एक बार में ही हां कर दी क्योंकि उन्हें खूबसूरत बंगाली साड़ी पहनने का मौका मिल रहा था। हालांकि इस रोल के लिए उन्हें कोई फीस नहीं मिल रही है।


पंकज त्रिपाठी ने 2004 में मृदुला से शादी की थी। दोनों की बेटी आशी त्रिपाठी भी है, जिसके एक्टिंग करियर को लेकर भी उन्होंने बात की। पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘अभी उसका फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं है। वो पढ़ाई कर रही है और मैं भी ये चाहता हूं कि वह मन लगाकर पढ़ाई करे। उसे किताबें पढ़ने का शौक है और वह लिखती भी अच्छा है। फिलहाल इन सबसे अलावा उसका दूसरा और कोई शौक नहीं है।’

पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह उनकी अपकमिंग फिल्म 'शेरदिल: द पीलीभीत सागा' 24 जून को रिलीज हो रही है। इसमें नीरज काबी और सयानी गुप्ता भी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। यह टाइगर रिजर्व में हुई असली घटना से प्रेरित कहानी है। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा खबरें हैं कि वह जल्द ही 'मिर्जापुर 3' की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं।
टिप्पणियाँ