इन्टरनेट मीडिया पर साईबर सेल की पैनी नजर, नपेंगे घार्मिक भावना भड़काने वाले
देहरादून: अब इन्टरनेट मीडिया पर किसी ने धार्मिक भावना भड़काने वाली पोस्ट डालने वालों की खैर नहीं। आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला शहर कोतवाली में दर्ज हुआ है जिसमें शहर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक नेश्विला रोड पथरिया पीर निवासी भावना चौधरी ने बताया कि उन्होंने आठ जून को फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट में उन्होंने नुपुर शर्मा के साथ अपनी फोटो भी लगाई थी और लिखा कि हम आपके साथ हैं नुपूर शर्मा हर हर महादेव।
भावना ने कहा कि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था लेकिन राव फरमान अली नाम के व्यक्ति ने अकारण ही इंटरनेट मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर बहस करनी शुरु कर दी। आरोपित ने आपत्तिजनक धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया। शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
टिप्पणियाँ