कश्मीर में मारे गए आतंकी का दून कनेक्शन
देहरादून: सुरक्षा बलों के हाथों मारे गये आतंकी इदरीश का दून कनेक्शन था इस बारे में सुरक्षा एजेन्सियां चौकन्नी हो गई हैं। आपको पता हो कि कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए आतंकी के साथ एक बार फिर देहरादून का नाम जुड़ा है। दो दिन पहले मारे गए आतंकी इदरीश ने देहरादून के एक इंस्टीट्यूट से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करी थी। पुलिस और खुफिया विभाग इस इंस्टीट्यूट का पता लगाने में जुट गए हैं ताकि उसके साथियों से भी बात की जा सके। पुलिस ने कश्मीरी युवाओं से भी बातचीत की है, हालांकि अभी तक उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में दो दिन पहले सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया था। इनमें से एक इदरीश अहमद डार भी था। वह गत छह अप्रैल को ही आतंकी बना था। श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने बताया था कि वह देहरादून के एक इंस्टीट्यूट से होटल मैनेजमेंट कर चुका है। यह पता चलते ही स्थानीय पुलिस के कान खड़े हो गए, इंटेलीजेंस विभाग इस इंस्टीट्यूट के बारे में पता कर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक कि इंस्टीट्यूट के बारे में जानकारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। यहां रह रहे कश्मीर के युवाओं से भी जानकारी जुटाई जा रही है। दो दिन में इदरीश के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों के मुताबिक, उसके बारे में पता चल जाता है तो उसके साथियों से भी बात कर सकते हैं ताकि वह क्या बातें करता था किसके संपर्क में रहता था, किसे अपना आदर्श मानता था आदि पता लगाया जा सके।
टिप्पणियाँ