उदयपुर घटना:उत्तराखंड में हाई अलर्ट, माहौल बिगाड़ा तो होगी कार्रवाई: धामी
देहरादून : उदयपुर में हुई युवक की नृशंस हत्या के बाद उत्तराखंड में कानून व्यवस्था वाली एजेंसियां भी हाई अलर्ट मोड पर हैं। सीएम धामी के अनुसार सौहार्द व शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस को सख्तीबरतने के निर्देश दिए गए हैं। जैसा कि मालूम है राजस्थान उदयपुर में दर्जी की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर सभी जगह प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
ऐसे में इस घटना की आंच उत्तराखंड पर न आए इसके लिए सरकार ने पुलिस और प्रशासन को हाई अलर्ट मोड पर रखा हुआ है। गृह विभाग लगातार सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन के सम्पर्क में है इसके लिए सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर भी नजर रखी जा रही है।
आज इसी के मद्देनजर सचिवालय में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सीएम धामी ने कहा कि सरकार की नजर पूरे मामले पर है। उत्तराखंड में इससे जुड़ी कोई घटना न हो इसके लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था के खिलाफ काम करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा इसके लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
टिप्पणियाँ