कानपुर हिंसा: घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने क्राइम सीन रिक्रिएट करा जुटाए साक्ष्य




कानपुर : कानपुर में विगत दिनों पैगम्बर हजरत मुहममद साहब पर भाजपा प्रवक्ता के विवादित बयान से भड़की हिंसा मामले में घटनास्थाल से क्राइम सीन रिक्रिएट कर साक्ष्य पुख्ता करने के लिए पुलिस की फॉरेंसिक टीम बुधवार को घटनास्थल पर पहुंची  क्राइम सीन रिक्रिएशन के जरिए छूटे साक्ष्यों को एकत्र किया। मामले की जांच कर रहे पुलिस उपायुक्त त्रिपुरारी पांडे ने बताया कि हिंसा के गुनहगारों के खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं इसके बावजूद हम कोई भी साक्ष्य छोड़ना नहीं चाहते और यही कारण है कि फोरेंसिक टीम ने आज नई सड़क स्थित मौका-ए-वारदात का मुआयना किया और क्राइन सीन रिक्रिएशन के जरिए छूटे साक्ष्यों को एकत्र किया।

इस मामले में सफाई नायक और कर्मचारियों से बातचीत की गई है,पुलिस उपायुक्त ने कहा कि सबूत के तौर पर बहुत सी चीजे पहले ही थाने में एकत्र है इसके अलावा जो भी चीजे छूटी हैं उन्हे एकत्र किरने के लिये फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर आई है। उन्होंने कहा कि यह भी देखा गया कि पत्थर किस एंगल से फेंके गए और सड़क किनारे सफाई कर्मियों को और क्या कुछ मिला है। 

आज सफाई कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। घटनास्थल की पूरी फोटोग्राफी हमारे पास मौजूद है। पुलिस अदालत में पुख्ता सबूतों के साथ अपनी बात रखेगी ताकि गुनाहगारों को बचने का कोई मौका नहीं मिले। गौरतलब है कि कानपुर हिंसा मामले में अब तक 54 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि पोस्टर के जरिए अन्य आरोपियों की तलाश में आमजन का सहयोग लिया जा रहा है। 

टिप्पणियाँ