देहरादून: रेलवे ट्रैक के पास खंडहर में महिला का अधजला शव बरामद



देहरादून : राजधानी देहरादून में रीठा मंडी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास खंडहर से एक महिला का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने खडहर में महिला का अधजला शव देखा जिसकी सूचना लक्खीबाग पुलिस चौकी को दी गई। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को देखने के बाद बताया कि महिला का शव बुरी हालत में है। महिला के मुंह पर चोट के निशान हैं और उसके दाहिने हाथ पर विमला लिखा हुआ है जबकि बायें हाथ पर दो बच्चों के टैटू बने हुए हैं। शहर कोतवाल ने बताया कि महिला का अधा शरीर जल चुका है। प्रथम दृश्अया ये मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और आसपास के लोगों से उक्त महिला से संबधित पूछताछ की जा रही है। 

टिप्पणियाँ