इंस्पेक्टर रनवीर सिंह रावत हुये सेवानिवृत



देहरादून : पीएसी 40 बटालियन हरिद्वार के रिजर्व इंस्पेक्टर रनवीर सिंह रावत आज सेवानिवृत हो गये। आपको बता दें कि इंस्पेक्टर रनवीर सिंह रावत रिजर्व इंस्पेक्टर आरटीसी रेसकोर्स पुलिस लाईन में प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे। 

गौरतलब है कि रनवीर सिंह रावत मूल रूप से पीएसी 40 बटालियन हरिद्वार से सेवानिवृत हुये हैं। आज उनकी सेवानिवृत पर पीएसी के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्री रावत को भव भीनी विदाई दी व उनके सुखमय जीवन की कामना करी। श्री रनवीर सिंह रावत को विदाई समारोह में उनके सफल कार्यकाल के लिए पुलिस प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

टिप्पणियाँ