कुल्‍लू : खाई में गिरी बस, 12 लोगों की मौत, तीन घायल



कुल्‍लू: हिमाचल से हादसे का दुःखद समाचार मिल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुल्लू जिला के सैंज में आज सोमवार सुबह एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस दुर्घटना में 12 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है। बस जंगला गांव के समीप  250 मीटर गहरी खाई में गिरी है। 

बस शैंशर से सैंज की ओर आ रही थी ये निजी बस सुबह करीब आठ बजे जंगला गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें स्कूली बच्चों सहित ग्रामीण सवार थे। हादसे में मौके पर पहुंचे लोगों ने अभी तक 10 शव बाहर निकाल लिए हैं जबकि तीन घायलों को कुल्‍लू अस्‍पताल दाखिल किया गया है।

घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू  में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया। इनमें से एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा दिया,मृतकों में एक छात्रा भी शामिल है। वहीं तीन लोग घायल हुए हैं तहसीलदार सैंज ने इसकी पुष्टि की है। घायलों में बस के चालक और परिचालक के अलावा एक यात्री शामिल है। बस में करीब 20 लोग सवार थे। उपायुक्त कुल्लू ने बताया घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


टिप्पणियाँ