हरिद्वार: मिठाई कारोबारी से 20 लाख की मांगी रंगदारी,आया धमकी भरा मैसेज
हरिद्वार: उत्तराखण्ड में पुलिस की सख्ती के बावजूद बदमाश अपने काम को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है धर्मनगरी हरिद्वार के ज्वालापुर से जहां आर्यनगर स्थित गोयल स्वीट्स के मालिक से 20 लाख रुपए की रंगदारी मंागी गई है।
आपको बता दें कि अनजान नंबर से गोयल स्वीट्स के मालिक को धमकी भरा मैसेज भेजा गया है, रकम ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गोयल स्वीट आर्यनगर चौक के मालिक प्रणव गोयल के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। जिसमें उनसे 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई, रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। खौफजदा व्यापारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की। हालांकि, रंगदारी मांगने में किसी कुख्यात के नाम का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
टिप्पणियाँ