नदी में गिरी श्रद्धालुओं की कार , 4 लापता



उत्तराखंड: मानसून ने उत्तराखण्ड में खासी तबाही मचा रखी है। बहरहाल पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के चलते नदी नाले पानी से लबालब हैं।  आलम ये है कि पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश ने जमकर तबाही मचा रखी है । मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश -बदरीनाथ हाईवे पर एक कार नदी में गिर गई। 

ये घटना आज सुबह कौडियाला के पास हुई। मिली जानकेारी के अनुसार सुबह करीब 5:30 बजे के आसपास केदारनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार नदी में डूब गई मौके पर एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य में लगी है। एसडीआरएफ के निरीक्षक के मुताबिक घटनास्थल पर बैग व कुछ सामान मिला है।

 मौके पर स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ टीम, जल पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। घटनास्थल के समीप स्थित एक दुकानदार ने दुर्घटना की पुष्टि की है।बारिश के चलते गंगा में पानी बहुत अधिक बढ़ा हुआ है जिस कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी आ रही है। नदी के किनारे दो मोबाइल और वाहन की नंबर प्लेट मिली है। नंबर प्लेट के आधार पर वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी की की गई तो वाहन पंकज शर्मा निवासी शास्त्री नगर मेरठ का निकला। 

टिप्पणियाँ