आईएफएस पांगती का निधन
देहरादून:सेवानिवृति के कुछ घंटों बाद ही उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएफएस विनीत पांगती का निधन हो गया। आपको बता दें कि पांगती अस्वस्थ चल रहे थे जिसके चलते वे पिछले कुछ दिनों से मैक्स अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे।
पांगती वन विभाग में एपीसीसीएफ के पद पर तैनात थे। कल सेवानिवृत होने के बाद देर रात उनका देहान्त हो गया । उनके देहान्त की वजह मल्टी आर्गन फेलियोर बताई जा रही है। वे लंबे समय तक वन विभाग में विभिन्न पदों पर रहे, उनके निधन से वन विभाग में शोक की लहर है।
टिप्पणियाँ