ऋषिकेश: बीच पर बर्थ डे सेलिब्रेशन कर रहे दो दोस्तों के साथ बर्थडे बॅाय भी डूबा
ऋषिकेश: कहते हैं बुरा वक्त आते देर नहीं लगती है। ऐसा ही दुःख भरा हादसा हुआ है ऋषिकेश:के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी तपोवन में जहां नीम बीच के करीब तीन किशोर गंगा में डूब गए। जानकारी के अनुसार आठ दोस्त नीम बीच पर अपने एक दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे। लेकिन न जाने कैसे इतनी बड़ी घटना घट गई जिसमें जिस किशोर का जन्मदिन था वह भी गंगा की लहरों में समा गया है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक ने बताया कि शनिवार दोहपर करीब तीन बजे मुनिकीरेती थाना से सूचना मिली की नीम बीच के समीप तीन युवक गंगा में डूब गए हैं।घटना की जानकारी देते हुए तपोवन पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि ऋषिकेश से आठ दोस्त यहां जन्मदिन मनाने के लिए आए थे। नीम बीच में वह गंगा में नहाने के लिए उतर गए, गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है।
इस बीच तीन किशोर गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए जिनका पता नहीं चल पाया। मौके पर पुलिस एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल की टीम रेस्क्यू में जुटी है। बहरहाल गंगा में डूबने वाले तीनों किशोर की पहचान कर ली गई है। इनमें आर्यन बंगवाल (16 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र बंगवाल, वत्सल बिष्ट (17 वर्ष) और प्रत्येक (16 वर्ष) पुत्र राकेश चंद्र सभी निवासी गली नंबर 28 गुमानीवाला, श्यामपुर, ऋषिकेश शामिल है।
टिप्पणियाँ