कल से शुरू होगी कांवड यात्रा,केसरिया रंग में रंगने लगी तीर्थनगरी



ऋषिकेश: श्रावण मास की कांवड़ यात्रा कोरोना काल के चलते पिछले दो सालों से रूकी हुई थी लेकिन इस बार कांवड़ यात्रा पर बहुतायत संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है । आपको बता दें कि इस बार  श्रावण मास की कांवड़ यात्रा गुरू पर्व के बाद कल यानि 14 जुलाई से शुरू होने जा रही है। वहीं कांवड़ यात्रा के लिए शिव भक्तों की आमद तीर्थनगरी में बढ़ने लगी है। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है लिहाजा कांवड़ मेला क्षेत्र के थानों में अतिरिक्त फोर्स भी पहुंच जाएगा। 

जैसा कि मालूम है कि कोरोना काल में दो वर्ष तक कांवड़ यात्रा बाधित रही कांवड़ यात्रा में इस वर्ष बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। जिसको देखते हुए पुलिस तथा प्रशासन ने इस साल वृहद रूप से तैयारियों को अंजाम दिया है।तीर्थनगरी के कांवड़ मेला क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इन पार्किंग में लाइट व पानी की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

पुलिस ने भीड़ बढ़ने की आशंका का देखते हुए कांवड़ मेले से जुड़े सभी थानों में ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया है।  जैसा कि मालूम है कि नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में शिव भक्तों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। आलम ये है कि तीर्थनगरी क्षेत्र धीरे-धीरे केसरिया रंग में रंगने लगी है। 


टिप्पणियाँ