हिमाचल प्रदेश: चनाईगाड़ नाले में बादल फटने से भारी तबाही



 कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निरमंड खंड की बागा सराहन पंचायत के चनाईगाड़ नाले में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। चनाईगाड़ गांव के लोगों ने सूचना मिलते ही घरों से सुरक्षित स्थानों की ओर भागकर जान बचाई। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार भारी बारिश होने से नाले के तेज बहाव के साथ घरों में मलबा घुस गया जिससे कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

घटना सुबह करीब पांच बजे की है। गांव के पांच परिवारों के 25 सदस्यों को दोहरा नाला सराय भवन में ठहराने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। आशा वर्कर और मेडिकल स्टाफ की टीम को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बागीपुल के समीप बागा सराहन गांव के लोगों के क्यार (खेत) भी बादल फटने से आई बाढ़ और मलबे से तबाह हो गए हैं। एसडीएम निरमंड टीम सहित मौके के लिए रवाना हुए हैं।

 

Sources:AmarUjala

टिप्पणियाँ