रानिल विक्रमसिंघे चुने गए श्रीलंका के राष्ट्रपति
श्रीलंका में तेजी के साथ घटते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच में उथलपुथल के बीच रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नये राष्ट्रपति निर्वाचित हुये है। आपको बता दें कि नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए ससंद में सभी सांसद शामिल रहे और सबने अपना वोट डाला।
सांसदों के अलावा संसद में पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे भी मौजूद थे। इस बीच संसद के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। संसद में श्रीलंका की संसद ने रानिल विक्रमसिंघे को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया।
सभी सांसदों ने उन्हें अपना नया राष्ट्रपति चुन लिया है। रानिल विक्रमसिंघे को 225 सदस्यीय संसद में 134 वोट मिले हैं।इस समय विक्रमसिंघे श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभाल रहे हैं।
टिप्पणियाँ