रास्ता बंद करने को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन



देहरादून: बड़ोवाला में रहे रहे कुछ परिवारों का रास्ता बंद करने से नाराज बसपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि  शिमला बाईपास रोड क्षेत्र के बड़ोवाला में कुछ परिवारों का रास्ता बंद करने का आरोप लगाते हुए बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बसपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान अन्य मांगे भी उठाई ।

बसपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उनका कहना था कि दबंगों द्वारा 100 साल से चल रहे अनुसूचित जाति के परिवारों के सस्ते व पानी को रोक दिया है । बसपा कार्यकर्ताओं ने रास्ता रोके जाने, महंगाई, बेरोजगारी व अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि बड़ोंवाला में अनुसूचित जाति के परिवारों का मामला दबंगों के बढ़ते प्रभाव के कारण उग्र रूप लेता जा रहा है। 

वहीं मंहगाई को लेकर भी अपना विरोध दर्ज कराया कार्यकर्ताओं का कहना था कि दिन प्रतिदिन डीजल, पेट्रोल, गैस की कीमतों में तेजी से होती वृद्धि, आम जनता के दैनिक प्रयोग की वस्तुओं की कीमतों में भी तेजी से होती वृद्धि से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं महंगी शिक्षा के कारण अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चों को पुनः वंचित रखने की साजिश की जा रही है । महंगी शिक्षा के पश्चात भी बेरोजगारी के कारण बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ की साजिश की बात कही। उन्होंने नौकरियों में सरकारीकरण खत्म करके व निजीकरण लागू करके आरक्षण को पूरी तरह समाप्त करने की साजिश करने की बात कही।

टिप्पणियाँ