जेल में बंद आईएएस राम विलास यादव हुये रिटायर



देहरादून: ‘‘बड़ी बे आबरू होकर निकले सनम, न इधर के रहे,न उधर के’’। जी ये बात बिल्कुल सटीक बैठती है निलंबित आईएएस राम विलास यादव पर। आपको बता दें कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने पर विजलेंस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

 गौरतलब है कि विजलेंस ने आईएएस यादव की संपत्ति को आय से 547 प्रतिशत ज्यादा आंका था। जेल में बंद आईएएस यादव 30 जून को रिटायर हो रहे थे और उनका आईएएस के रूप में अंतिम दिन था। 

टिप्पणियाँ

Popular Post