बच्चे को स्कूल छोड़ कर आ रही महिला को गुलदार ने बनाया निबाला
कोटद्वार: दुगड्डा प्रखंड के अंतर्गत ग्राम गोदी छोटी में गुलदार के हमले में एक महिला की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक महिला अपने बच्चे को दुगड्डा स्थित स्कूल में छोड़ने के बाद घर लौट रही थी।कितना दर्द हे पहाड़ की जीवन व्यतीत करने वालों के दिलों मेंकभी प्रकृति तो भी पशु इंसानी जीवन से खिलवाड़ कर जाते हैं।
पहाड़ से पलायन यूं ही नहीं हो रहा वल्कि सरकार की उदासीनता भी इसका सबसे बड़ा कारण है। मिली जानकारी के अनुसार जिस महिला को गुलदार ने निबाला बनाया ये परिवार कुछ दिन पहले ही दिल्ली से रिवर्स माईग्रेशन कर गांव आया था लेकिन उदासीन सरकार और नकारा सिस्टम के सहारे इंसान कैसे सुकून पाये।
बताते हैं कि बच्चे को स्कूल छोडकर महिला घर लौट रही थी इस बीच रास्ते में घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। दुगड्डा प्रखंड के तहत ग्राम गोदी बड़ी निवासी रीना देवी (38) पत्नी मनोज चौधरी आज मंगलवार सुबह गांव से अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने दुगड्डा आई।
बताया जा रहा है कि वापसी में गांव के समीप ही रीना देवी पर गुलदार ने हमला कर दिया।गुलदार उसे घसीटते हुए झाड़ियों के अन्दर ले गया। गांव से दुगड्डा की ओर आ रहे कुछ बच्चों ने रास्ते में खून पड़ा देखा तो इसकी जानकारी गांव में दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटनास्थल से कुछ दूर झाड़ियों में एक शव पड़ा देखा। समीप ही गुलदार भी बैठा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। घटना के बाद से परिवार में गम का माहौल है।
टिप्पणियाँ