हेलंग घटनाः महिला कांग्रेस ने घास की गठरी लेकर डीएम कार्यलय पर किया प्रदर्शन



देहरादून: महिला कांग्रेस कार्यकत्रियों ने चमोली जनपद के हेलंग में घस्यारी महिलाओं से पुलिस द्वारा महिलाओं से र्दुव्यवहार करने ,घास की गठरी छीनने और घंटों थाने में बैठाकर चालान करने से नाराज होकर प्रदर्शन किया।

 आपको बता दें कि कुछ दिन पहले चमोली जिले के हेलंग में घस्यारी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और कार्रवाई के विरोध में महिला कांग्रेस ने दून में प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता पहाड़ी घस्यारियों की वेशभूषा में कलक्ट्रेट पहुंची। 

महिलाओं की पीठ और सिर पर घास की गठरियां लदी थीं जिन्हें लेकर विरोध जताया। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हेलंग में महिलाओं से घास छीनकर किए गए दुर्व्यवहार, चालान के विरुद्ध पूरे प्रदेशभर में आक्रोश है। महिला नेत्रियों ने इस बावत जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा ।


टिप्पणियाँ