अगामी रणनीति को लेकर "भाकियू लोकशक्ति* की मीटिंग



 देहरादून: भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति पार्टी ने राजधानी के एक होटल में अगामी रणनीति को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राणा सुरेंन्द्र सिंह ने प्रदेश व जिला पदाधिकारियों की घोषणा करते हुये नव नियुक्ति पदाधिकारियों को उनके दायित्व सफलता पूर्वक निर्वहन करने के लिए शुभकामनायें दी।

प्रदेश अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुऐ कहा कि भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति आगामी अक्टूबर माह में जिला एवं प्रदेश स्तर का सम्मेलन करने पर विचार कर रही है जिसको लेकर समस्त पदाधिकारियों से विचारों का आदान प्रदान करके सम्मेलन को सफल बनाया जा सके।


उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में होने वाले सम्मेलन में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वराज सिंह हमें अपने विचारों से अवगत करायेंगे। मीटिंग में प्रदेश महा सचिव जगराम सिंह,प्रदेश सचिव एडवोकेट नरेश कुमार गुप्ता,मीडिया प्रभारी संरेन्द्र दत्त शर्मा,जिला अध्यक्ष मुईनुद्दीन अहमद,जिला महासचिव संजय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल,जिला सचिव शेर मुहम्मद उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

Popular Post