कारगिल शहीद के घर में परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट
आगरा: ताजनगरी में सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां बदमाशों ने दो साल के बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर परिवार को धमकाया और मनमानी तरीके से लाखों की लूट को अंजाम दिया। आपको बता दें कि ताजनगरी फेज.1 में कारगिल शहीद श्यामवीर सिंह का परिवार रहता है। श्यामवीर के मकान में बदमाश मुख्य गेट से अन्दर दाखिल हुये।
बदमाशों ने घर में दो साल के मासूम बच्चे का गला काटने की धमकी देकर कारगिल शहीद की पुत्रवधू को बंधक बना लिया और छैनी.हथौड़े से अलमारी का लॉकर तोड़ा जिसमें रखा 40 तोला सोना, 2.5 किलोग्राम चांदी के जेवरात और पांच लाख रुपये लूट ले गए। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एक बदमाश शकुंतला देवी को धमकी देता रहा ।
बेटे की गर्दन पर चाकू रखा देख वह दहशत से सहम गईं। बदमाशों के जाने के बाद शकुंतला ने किसी तरह अपने हाथ की रस्सी को खोला और मोबाइल से पति को सूचना दी। घटना की जानकारी पर कॉलोनी के लोग भी आ गए। शर्म की बात है कि लूट की घटना को दरोगा ने छिपाने का प्रयास किया। कल शाम पुलिस अधिकारियों को जानकारी हुई तो इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाश की तलाश में जुटी है। परिवार वालों के अनुसार बदमाशों की उम्र 30 साल के करीब थी बदमाशों में से एक ने साफे से अपना मुंह ढ़का था जबकि दूसरे बदमाश ने मास्क पहन रखा था।
टिप्पणियाँ