हर की पैड़ी से पैदल कांवड़ लेकर निकलीं मंत्री रेखा आर्य



देहरादून / हरिद्वार: खाद्य मंत्री रेखा आर्य की आज मंगलवार को शिवरात्रि के दिन हर की पैडी हरिद्वार से शुरू हुई कावड़ यात्रा हरिपुर कला, रायवाला से होते हुए श्यामपुर चौकी पहुंची। यात्रा में शामिल तहसीलदार डॉ अमृता शर्मा ने बताया कि मंत्री रेखा आर्य की कावड़ यात्रा ऋषिकेश वीरभद्र मंदिर में पहुंचकर संपन्न होगी। यहां मंत्री शिवलिंग में जलाभिषेक करेगी।

इससे पहले महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने  आज सुबह हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन किया। जिसके बाद अपने तय कार्यक्रम अनुसार रेखा आर्य ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गंगाजल भरकर अपनी कांवड़ यात्रा शुरू की।

मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि लैंगिक असमानता को खत्म करने को लेकर सरकार ने संकल्प लिया है। सावन के इस पवित्र महीने में एक संदेश उन माता.पिता और समाज को दिया जाए जो लड़कियों को लेकर इस तरह की सोच रखते हैं। इसलिए हमनें अपने संकल्प का नाम भी ‘‘मुझे भी जन्म लेने दो’’ शिव के माह में शक्ति का संकल्प दिया है।

टिप्पणियाँ

Popular Post