सीएम ने कांवड़ियों के पांव धोकर किया स्वागत



हरिद्वार: उत्तराखण्ड में कांवड़ यात्रा पंचक समाप्त होने के बाद अब अपने चरम पर हो जायेगी। इसी क्रम में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री धामी कांवड़ मेले की व्यवस्थाएं देखने आज धॅनगरी हरिद्वार पहुंचे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डामकोठी के पास ओमसेतु गंगा घाट पर कांवड़ियों के स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कांवड़ियों के पैर धोए और उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

इससे पूर्व हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने डामकोठी के निकट गंगा घाट पर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला हमेशा से दो चरणों में होता है। पहले चरण में यात्रा थोड़ी धीमी रहती है। पंचक समाप्त होने के बाद अब डाक कांवड़ शुरू हो जाएगी जिसमें ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

टिप्पणियाँ