दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे धंसने का खतरा,सैबुवाला में बनी कृत्रिम झील



देहरादून: पीएमजीएसवाई खंड नरेंद्र नगर के अंतर्गत इठराना.कालबना.कुखुई.मोटर मार्ग के निर्माण कार्य से निकले मलबे के नदी में गिराए जाने के कारण डोईवाला ब्लॉक के रानीपोखरी न्याय पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सूर्यधार बांध से लगभग तीन किमी आगे सैबुवाला गांव के पास बनी कृत्रिम झील बड़ी तबाही का कारण बन सकती है। झील का मलवा एकत्र होने से नदी का प्रवाह आंशिक रूप से रुक गया है।

आपको बता दें, इससे पहले भी उत्तराखंड में साल 2013 में आई जलप्रलय ने तांडव मचा दिया था जिसके घाव से आज भी दर्द रिसता है । सिंचाई खंड देहरादून, पीएमजीएसवाई खंड देहरादून व नरेंद्र नगर के साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर झील का संयुक्त निरीक्षण किया। तहसीलदार ने बताया कि झील तकरीबन 100 मीटर लंबी और 3.5 मीटर गहरी है। झील बनने की मुख्य वजह सड़क कटिंग से आया हुआ मलबा है। इस वक्त झील में तकरीबन  7875 घन मीटर पानी जमा होने का अनुमान है। 

टिप्पणियाँ