मंहगाई को लेकर विपक्षी सांसदों का संसद परिसर में धरना
नयी दिल्ली: देश में आसमान छूती मंहगाई और फिर खाद्य वस्तुओं पर केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी लगाये जाने से नाराज विपक्षी दलों के सांसदों ने धरना दिया। आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने महंगाई और कई जरूरी खाद्य वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाए जाने के विरोध में संसद भवन परिसर में धरना दिया।
इन सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया। संसदों के हाथों में एक बैनर था जिस पर गैस सिलेंडर की तस्वीर थी और लिखा था दाम बढ़ने से आम नागरिकों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, वे कैसे जीवन यापन करेंगे।
टिप्पणियाँ