पार्थ चटर्जी ममता बनर्जी मंत्रिमंडल से आउट
आखिरकार ममता बनर्जी ने कई दिनों की सोच विचार के बाद पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा ही दिया। आपको बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर आए पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
पार्थ चटर्जी के खिलाफ ममता बनर्जी का यह एक्शन कैबिनेट की बैठक के ठीक बाद किया कर लिया गया है। आपको बता दें कि पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी की छापेमारी में अब तक 55 करोड़ से ज्यादा रकम मिल चुके हैं। इसके अलावा 5 किलो तक का सोना भी बरामद किया गया है। भाजपा पार्थ चटर्जी को लेकर जबरदस्त तरीके से ममता बनर्जी के खिलाफ आक्रमक थी। यही कारण रहा कि ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया है।
टिप्पणियाँ