प्रेमिका की हत्‍या कर खुद को प्रेमी ने मारी गोली,दोनों के दस बच्चे हुए अनाथ



मेरठ : इश्क भी क्या चीज है परवान चढे तो जन्नत और जुनून सवार हो तो दोजख। कहते हैं कि इश्क अंधा होता है सही है ये जब परवान चढ़ता है तो कुछ भी नहीं देखता चाहे अंजाम कुछ भी हो। ऐसा ही एक मामला आया है मेरठ शहर के परीक्षितगढ़ से जहां आज शुक्रवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना ने सभी को चौंका दिया।

 आपको बता दें कि प्रेम प्रसंग के चलते यहां गांव दुर्वेशपुर में एक व्यक्ति ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद को भी गोली मारकर मौत को गले लगा लिया। वारदात का पूरा मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। जांच में पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। बहरहाल दोनों के पांच-पांच बच्‍चे थे जो अब अनाथ हो चुके हैं। 


टिप्पणियाँ