बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बम की धमकी के संबंध में एक अज्ञात फोन आया। जिसके बाद एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक,अज्ञात फोन के जरिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली।
जिसके तत्काल बाद सुरक्षाकर्मी तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि फोन पर मिली धमकी अफवाह साबित हुई।बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल ने कहा कि रांची एयरपोर्ट पर बम की धमकी के संबंध में एक अज्ञात का फोन आया। पूरी सुरक्षा जांच की गई और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
कॉल अफवाह साबित हुई है।बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बम की खबर अफवाह साबित हुई। अज्ञात व्यक्ति का फोन आने के तत्काल बाद तलाशी अभियान चलाया गया और बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट के चप्पे.चप्पे की जांच की। इस दौरान एयरपोर्ट में अफरा.तफरी का भी माहौल देखने को मिला लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने परिस्थितियों को संभाल लिया और अब फोन कॉल की जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ