कामिल फ़ारसी के मेधावियों को मिला सम्मान,खिले चेहरे

 



कामिल फारसी फाईनल में भावानीपुर जिला बदायूं के आदिल खान 83 फीसद नम्बर के साथ पहले और सैदपुर बदायूं के ज़ीशान अहमद सिद्दिक़ी रहे दूसरे स्थान पर



लखनऊ: कहते हैं जब हौंसले बुलन्द हों तो उम्मीदों के पंख खुद-ब-खुद निकल आते हैं। इल्म वो चाज है जो इंसान को समाज में इज्जत दिलाती है तो वहीं इल्म के बोझ से छात्र न सिर्फ सलीका़ सीखता है वल्कि अदब की मिसाल भी बनता है। आज कल्याण भवन में मदरसा छात्र-छात्राओं को साल 2020 के मेधावियों को सरफराज किया गया।

 


इनामात पाने वाले छात्र मदरसा अफज़ल उल उलूम कामिल फारसी फाइनल 2020 में प्रदेश के बदांयू जिले के कस्बा सैदपुर निवासी में ज़ीशान अहमद सिद्दीकी ने 81.6 फीसद नम्बर लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें सम्मान स्वरूप मैडल,प्रशति पत्र व टेबलेटप्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में मंचासीन लोगों में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्य मंत्री दानिश आज़ाद, उर्दू बोर्ड अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद जावेद व संम्बन्धित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मुहम्मद रुहेल आज़म बदायूँ के साथ मे मदरसा प्रबन्धक प्रतिनिधि फरीद अहमद, अतहर हसन खान भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ